Tuesday, April 6, 2010

1892 से 1920 के बीच अंग्रेज महिलाएं सेक्स ज्यादा इंजॉय करती थीं

दिव्य भास्कर समाचार से ...http://www.bhaskar.com/2010/04/05/en...ex-842506.htmlलंदन. ब्रिटेन के इतिहास में विक्टोरिया काल को कई मामलों में स्वर्णकाल माना जाता है। तब के लोग सेक्स का भी भरपूर मजा लेते थे।सन् 1892 से 1920 के बीच हुए शोध के सामने आने से यह पता चला है कि उस काल की महिलाएं सेक्स को ज्यादा इंज्वाय करती थीं। 45 महिलाओं द्वारा किए गए इस शोध के अनुसार तब की महिलाएं पति के प्रति पूर्ण सर्मपण का भाव रखती थीं और यदि उन्हें सेक्स लाइफ का पूर्ण आनंद न भी मिले तो वे अपने पति को इस बात का पता नहीं चलने देती थीं। इसके साथ ही तब पुरुषों के पास भी प्यार और सेक्स के लिए समय की कमी नहीं होती थी, जिससे उनका वैवाहिक जीवन सुखद होता था।गौरतलब है कि यह विक्टोरिया काल की महिलाओं के जीवन के इस पहलू को उजागर करने वाले इस सर्वे को स्टेनफोर्ट यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने खोज निकालने में सफलता पाई है।------------------------------आपको क्या लगता हे? की भारत में कोन से जमाने में महिलाये सेक्स ज्यादा इंजॉय करती थी?मुजे लगता हे, प्राचीन काल में जब खजुराहो मंदिर बने, उस समयकाल में सेक्स को कोई पाप या गंदी चीज नही माना जाता था, उस वक्त भारत में महिलाए सेक्स को सबसे ज्यादा इंजॉय करती थी.

No comments:

Post a Comment